अमित शाह के रोड शो में चले पत्थर-डंडे, गाड़ियों में लगाई आग

Updated : May 14, 2019 20:23
|
Editorji News Desk
कोलकाता में अमित शाह के रोड शो की दौरान जमकर हंगामा. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहले अमित शाह के ट्रक पर पत्थर और डंडे फेंके जिसके बाद गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी जवाब दिया. पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थर फेंके गए और गाड़ियों को आग लगा दी गई. इस पुरे बवाल में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं अमित शाह का कहना है कि बंगाल में हिंसा ममता की शह पर हो रही है ओर वो इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.
आगजनीपत्थरबाजीरैलीकोलकाताबीजेपीचुनाव आयोगअमितशाहअमित शाहरोड शोशिकायततोड़फोड़बीजेपी कार्यकर्ताओंटीएमसी

Recommended For You