बंद हो रहा है Google+, डेटा सेव कर डिलीट कर दें अकाउंट

Updated : Apr 01, 2019 17:01
|
Editorji News Desk
गूगल की सोशल नेटवर्किंग सर्विस Google+ 2 अप्रैल से बंद होने जा रही है, जिसके साथ ही कंपनी गूगल यूजर्स का डेटा डिलीट करना शुरू कर देगी. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने डेटा का बैकअप रख लें या फिर अकाउंट आर्काइव में सेव होने से पहले ही डिलीट कर दें. द इंटरनेट आर्काइव और आर्काइव टीम ने एक रेडिट पोस्ट में ये जानकारी दी कि गूगल प्लस के पब्लिक पोस्ट्स को आर्काइव करने का काम शुरू हो चुका है. और जो यूजर्स नहीं चाहते कि उनका डेटा आर्काइव में सेव किया जाए, वे अपने पोस्ट्स और अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
डेटाअकाउंटसोशल नेटवर्किंग सर्विसकंपनीबंदगूगलगूगल

Recommended For You