रविवार को सीएम नीतीश करेंगे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार

Updated : Jun 01, 2019 23:21
|
Editorji News Desk
केंद्र सरकार में शामिल होने का ऑफर ठुकराने के बाद नीतीश कुमार अब बिहार सरकार का विस्तार करने जा रहे हैं. नीतीश रविवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. माना जा रहा है कि कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.. माना जा रहा है कि जदयू कोटे से अशोक चौधरी, नीरज कुमार, रंजू गीता और संजय झा को मंत्री बनाया जा सकता है। वही ख़बर ये भी है कि रालोसपा छोड़ जदयू में शामिल हुए दो विधायक सुधांशु शेखर और ललन पासवान में से किसी एक को भी मंत्री पद की शपथ दिलायी जा सकती है। आपको बता दें कि बिहार कैबिनेट के तीन मंत्री सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफ़ा दे चुके हैं।
जेडीयूकैबिनेटविस्तारबिहारमंत्रिमंडलसीएमनीतीशकुमार

Recommended For You