उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बिहार के कैमूर और अरवल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राजद समेत विपक्ष पर हमला बोला. CM आदित्यनाथ के पहुंचते ही रैली में लोग 'जय श्रीराम' के नारे लगाने लगे. चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए योगी ने कहा कि मैं भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं.
आदित्यनाथ ने मोदी और नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो वहीं बिहार की मौजूदा समस्याओं के लिए भी आरजेडी और कांग्रेस की पुरानी सरकारों पर ही दोष मढ़ दिया, पर शायद वो ये भूल गए कि बिहार में बीते 15 सालों से नीतीश कुमार ही कुर्सी पर हैं.