पहाड़ से मैदान तक रिकॉर्ड तोड़ ठंड का कहर लगातार जारी है. इस कंपकपाती ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 30 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी 2020 तक 3 दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. जबकि स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा और पंजाब में अगले कुछ दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा.