गोधरा में कोरोना वॉरियर्स के साथ झड़प, स्थानीय लोगों ने किया पथराव

Updated : May 01, 2020 14:10
|
Editorji News Desk

कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला गुजरा के गोधरा का है, जहां के पंचमहल एरिया में स्थानीय लोग पुलिस से उलझ पड़े और उन पर पथराव शुरू कर दिया, हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि पुलिस को नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. सूबे की एसपी लीना पटेल के मुताबिक गोधरा का पंचमहल कंटेनमेंट जोन है. गुरुवार रात जब पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी पंचमहल में बैरिकेडिंग लगा रहे थे. तभी कुछ स्थानीय लोग इसका विरोध करने लगे. कुछ देर बाद जब मामला और बिगड़ गया तो उनकी ओर से पुलिस पर पथराव शुरू हो गया.

 

गुजरातझड़पcorona warriorsगोधरापुलिसGujratकोरोना वायरस

Recommended For You