कानपुर के एक टीचर के 700 गणेश मूर्तियों का कलेक्शन देख आप भी हो जाएंगे हैरान. इस कलेक्शन को करने में लगभग 20 सालों का बेहद लंबा वक्त लगा. ये टीचर हर साल गणेश चतुर्थी के महीने की शुरूआत में ही गणपति बप्पा की मूर्ति को खरीदते है. इस खूबसूरत कलेक्शन में देश के हर राज्य की गणेश मूर्तियां शामिल हैं.