लुधियाना की जेल में जंग... ACP को लगी गोली, सुपरिटेंडेंट की कार फूंकी

Updated : Jun 27, 2019 17:03
|
Editorji News Desk
पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल गुरुवार को जंग का मैदान बन गई. इसमें 1 कैदी की अबतक मौत हो चुकी है जबकि एसीपी को गोली लगी है. दरअसल गुरुवार दोपहर कैदियों के दो गुटों में झड़प हुई, और जब जेल प्रशासन और पुलिस बीच बचाव के लिए आई तो कैदियों ने उनपर हमला बोल दिया और फायरिंग तक कर दी. हालत इतनी बदतर हो गई कि पुलिस को आंसू गैस तक छोड़ने पड़े और देखते ही गोली मारने के आदेश जारी करने पड़े. इस खूनी झड़प में जहां 15 कैदी घायल हुए हैं वहीं एसीपी सहित 17 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इस दौरान कई कैदियों ने भागने की कोशिश की जिनमें से 5 सफल भी हो गए.
पंजाबहरियाणाहाईकोर्टलुधियानाहंगामासेंट्रलजेलकैदी की मौत

Recommended For You