दिल्ली में गठबंधन नहीं... CONG ने AAP पर फोड़ा ठीकरा

Updated : Apr 12, 2019 19:29
|
Editorji News Desk
कांग्रेस ने दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ गठबंधन ना होने के लिए 'आप' को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, दिल्ली में सातों सीटों पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. हालांकि कांग्रेस ने ये भी कहा कि आप से सिर्फ दिल्ली में गठबंधन के लिये वो आज भी तैयार है. बता दें कि 'आप' दिल्ली के अलावा हरियाणा और पंजाब में भी कांग्रेस से गठबंधन के लिए जोर दे रही थी, लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं हुई. कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने बताया कि जल्द ही दिल्ली की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
दिल्लीकांग्रेसलोकसभासीटपंजाबउम्मीदवारहरियाणाआम आदमी पार्टीगठबंधनबीजेपीगठबंधन

Recommended For You