कांग्रेस ने RJD को याद दिलाया उसका वादा, कहा- प्राण जाए पर वचन ना जाए

Updated : Mar 08, 2020 20:23
|
Editorji News Desk

बिहार में कांग्रेस और लालू यादव की आरजेडी के बीच सहजता किस स्तर पर है इसका अंदाजा इस चिट्ठी से लगाया जा सकता है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की तरफ से लिखी इस चिठ्ठी में RJD को लोकसभा चुनाव के दौरान का उसका वो वादा याद दिलाया गया है जिसमें कहा गया था कि पार्टी कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट देगी. पत्र में लिखा है कि अच्छे लोगों के लिए कहा जाता है कि "प्राण जाए पर वचन ना जाए" उम्मीद है कि RJD नेता अपना वादा निभाएंगे'. कांग्रेस की ये चिट्ठी अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन रही है.

RJDबिहार

Recommended For You