यूपी कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, पार्टी की सभी जिला समितियां भंग
Updated : Jun 24, 2019 19:50
|
Editorji News Desk
आम चुनाव में करारी हार के बाद सोमवार को हुई कांग्रेस कमेटी की बैठक में यूपी कांग्रेस में बड़े फेरबदल किए गए. पार्टी ने प्रदेश की सभी जिला इकाई को भंग कर दिया है. साथ ही यूपी पूर्व और पश्चिम की सभी विधानसभा सीटों पर, जहां चुनाव होने हैं, वहां दो सदस्यीय दल गठित करने का फैसला लिया गया. तो वहीं कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी ईस्ट से अजय कुमार लल्लू को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही दो अनुशासन समितियां भी बनाई गई हैं जो अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतों को देखेंगी. यही नहीं यूपी कांग्रेस की नई जिला समितियों में 40 साल से कम उम्र के 50% लोग और कम से कम 33% महिलाओं को भी जगह दी गई है.
Recommended For You