CONG घोषणापत्र: 'राजद्रोह' होगा खत्म, AFSPA में होगा बदलाव

Updated : Apr 02, 2019 16:07
|
Editorji News Desk
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसान, गरीब, बेरोजगार और युवाओं के लिए कई वादे तो किए हैं ... साथ ही कहा है कि अगर वो सत्ता में आती है तो देशद्रोह वाली IPC की धारा 124A को खत्म करेगी. साथ ही नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में सुरक्षाबलों को विशेष अधिकार देने वाले AFSPA में बदलाव का भी पार्टी ने ऐलान किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि इसका बहुत दुरुपयोग किया गया है।
गरीबयुवा बेरोजगारकिसानोंकांग्रेसघोषणापत्रकांग्रेसAFSPA में बदलाव

Recommended For You