ट्रेंड हुआ नीतीश के खिलाफ Cong का कैंपेन- 'का किए हो'

Updated : Oct 15, 2020 21:38
|
Editorji News Desk

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. चुनाव को लेकर राजनीति दल एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है. इसके लिए पार्टी ने ट्विटर पर #का_किये_हो थीम लॉन्च किया है, जो काफी ट्रेंड कर रहा है.

कांग्रेस के #का_किये_हो पर यूजर्स भी अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-  रोज़गारो ना दिए, पनाहो ना दिए । गरीब के पेट पे लात मार दिए हो। आखिर बताओ ना @NitishKumar #का_किये_हो?. तो एक ने लिखा “सड़क पर गड्ढे नहीं तुम गड्ढे पर सड़क बनवा दिये हो का किए हो. वहीं एक यूजर ने लिखा “रोजगारी के बदले बेरोजगारी योजना लागू किए हो.. का किए हो. वहीं एक और यूजर ने लिखा “सिर्फ बिहार का किसान? ये क्यों नही कहा देश का किसान पूछ रहा है यानी बाकी देश के किसान खुश है.

कांग्रेसबिहार विधानसभा चुनावबिहार

Recommended For You