नेतृत्व संकट से जूझ रही कांग्रेस पार्टी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता है. 10 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने वाली है. और कहा जा रहा है कि इसमें पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस में इस्तीफे का दौर चल रहा है, क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिलिंद देवड़ा, कमलनाथ जैसे नेताओं ने भी पार्टी नेतृत्व की भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में पार्टी की कमान किसके हाथों में दी जाती है, ये जानने के लिए कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.