कांग्रेस ने भारत जैसे विराट देश को पीड़ित देश की पहचान दी: मोदी

Updated : Mar 30, 2019 16:16
|
Editorji News Desk
मोदी ने अरुणाचल के बाद असम के मोरान में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां मोदी ने कहा कि आतंकियों पर कार्रवाई से देश कि जनता खुश है लेकिन कांग्रेस परेशान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में ऐसी सरकार चलाई जिसने भारत जैसे विराट देश की पहचान एक पीड़ित देश की बना दी. चाय मजदूरों को उनके हक दिलाने का वादा करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों से उनका भला नहीं किया लेकिन ये चाय वाला उनका जीवन आसान बनाने को प्रतिबद्ध है.
कांग्रेसबीजेपीपीएमनरेंद्रमोदीअरुणाचलचुनावीरैलीमोदीचुनावी रैलीअसममोदीअसम

Recommended For You