कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रात 8 बजे फिर से cwc की बैठक होगी. अध्यक्ष के नाम पर चर्चा के लिए नेताओं की 5 टीम बनाई गई है, जो रात 8 बजे अपनी रिपोर्ट देगी. इस ग्रुप से सोनिया और राहुल ने खुद को अलग कर लिया है. हालांकि सुरजेवाला ने कहा कि बैठक में राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने की अपील की गई है, लेकिन उन्होंने इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया है. साथ ही सुरजेवाला ने ये भी बताया कि राहुल और सोनिया ने खुद को चयन प्रक्रिया से अलग क्यों कर लिया....