मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से हाथ झटकने वाले संजय सिंह ने बुधवार को पत्नी अमिता सिंह के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. अमेठी राजघराने से ताल्लुक रखने वाले संजय सिंह असम से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भी थे. कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अभी भी अतीत में है और उसे भविष्य का कुछ पता नहीं. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि आज पूर देश उनके साथ है इसलिए मैं भी पीएम मोदी के साथ हूं.