विपक्ष ने की तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग

Updated : Dec 27, 2018 17:53
|
Editorji News Desk
कांग्रेस टीएमसी समेत विपक्षी दलों ने तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने की मांग की है | कांग्रेस सांसद सुषमिती देव ने कहा कि इस्लाम के रिवाजों में दखल का हक न कोर्ट को है और न संसद को इसके लिए कानून लाना चाहिए| देव ने ये भी की कहा उनकी पार्टी को 'मुंह में राम और बगल में छुरी' से ऐतराज है, बिल से नहीं | कांग्रेस के ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा इस बिल से 30 करोड़ महिलायें प्रभावित होंगी | उन्होंने भी सरकार पर धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया |
बीजेपीतीनतलाकमुख्यमंत्रीममताबनर्जीट्रिपलतलाकविपक्षीदलकांग्रेसमल्लिकार्जुनखड़गे

Recommended For You