संघ, BJP को उन्हीं के तौर तरीकों से मात देने की तैयारी में कांग्रेस

Updated : Sep 12, 2019 23:10
|
Editorji News Desk

कांग्रेस ने अब बीजेपी और उसकी संरक्षक आरएसएस को उन्हीं के तौर तरीकों से मात देने की तैयारी शुरू की है. गुरुवार को हुई कांग्रेस की बैठक में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरुरत महसूस की गई. इस काम के लिए पार्टी ने ऐसे लोगों की टीम खड़ा करने की तैयारी की है, जो घर घर जा कर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे. शुरू में पार्टी ने ऐसे लोगों को 'प्रेरक' का नाम दिया, लेकिन इसे संयोग ही माना जाएगा की संघ की तरफ से ऐसी भूमिका निभाने वालों को 'प्रचारक' कहा जाता है. लिहाजा किसी विवाद से बचते हुए पार्टी ने अब प्रेरक की जगह सहयोगी या कोऑर्डिनेटर शब्द का इस्तेमाल करने का मन बनाया है.

बीजेपीकांग्रेसआरएसएस

Recommended For You