कांग्रेस ने महबूबा की रिहाई की टाइमिंग पर उठाए सवाल, बताया पाक परस्त

Updated : Oct 24, 2020 01:20
|
Editorji News Desk

हाल ही में मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को छोड़ा है. शुक्रवार को पहले पीएम मोदी ने बिहार चुनाव में धारा 370 का मुद्दा उठाया तो फिर महबूबा ने भी 370 के साथ साथ तिरंगे पर भी बयानबाजी कर सियासी पारा चढ़ा दिया. आरएसएस के राकेश सिन्हा ने कहा कि तिरंगा उनका मोहताज नहीं और अब कश्मीर में न कभी आर्टिकल 370 वापस आएगा और न ही उनकी सत्ता. तो केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन्हें अलगाववादियों से भी ज्यादा खतरनाक बता डाला. 
उधर कांग्रेस और महागठबंधन की चिंता बढ़ गई है कि कहीं इस बयान के बाद भाजपा बिहार चुनाव में कश्मीर को ही मेन मुद्दा न बना दे, जबकि लोगों में नीतीश सरकार को लेकर भारी नाराजगी नजर आ रही है. तभी तो सुरजेवाला ने न सिर्फ मुफ्ती की रिहाई की टाइमिंग पर सवाल उठाया बल्कि ये भी पूछा कि महबूबा पहले किसकी सहयोगी थीं? साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि महबूबा ने हमेशा पाकिस्तान का शुक्रिया अदा किया है.

 

रिहाईमहबूबा मुफ्तीतिरंगाकांग्रेसरणदीप सुरजेवाला

Recommended For You