कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. इसमें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित 30 नेताओं के नाम शामिल हैं. लिस्ट में कांग्रेस के असंतुष्ट 23 नेताओं में से सिर्फ मनीष तिवारी को ही जगह मिली है, जबकि बाकी नेताओं के नाम नदारद हैं.
स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में जो लोग शामिल हैं उनमें अहम हैं... सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, नवजोत सिंह सिद्धू और अभिजीत मुखर्जी. बता दें कि बंगाल में अबतक कांग्रेस के किसी बड़े नेता की कोई रैली नहीं हुई है, पार्टी ने सोमवार को ही अपना घोषणापत्र भी जारी किया है.