कर्नाटक में कांग्रेस की टूटती कमर, दो विधायकों ने दिया इस्तीफा

Updated : Jul 02, 2019 00:03
|
Editorji News Desk
कर्नाटक में कांग्रेस की मुश्किलें थमने के नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को पार्टी के दो और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वाले विधायकों में आनंद सिंह और रमेश जारकीहोली शामिल हैं. जहां एक ओर आनंद सिंह स्टील कंपनी JSW को जमीन दिए जाने से नाराज़ हैं वहीं जारकीहोली पहले मंत्री थे लेकिन बीते विस्तार में उनका पत्ता काट दिया गया. कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं जिसमे से 105 बीजेपी के पास हैं, वहीं कांग्रेस के पास 80 विधायक थे जिनकी संख्या अब घाट कर 78 रह गई है.
रमेश जारकीहोलीकर्नाटककेमुख्यमंत्रीएचडीकुमारस्वामीकांग्रेसइस्तीफाकांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधीकर्नाटकविधायक

Recommended For You