कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का किया दावा, कहा-अल्पमत में है BJP

Updated : Mar 16, 2019 19:54
|
Editorji News Desk
गोवा में कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को चिट्ठी लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. कांग्रेस ने कहा कि विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद बीजेपी के विधानसभा में 13 विधायक हैं और वे अल्पमत में है और मौजूदा सरकार को बर्खास्त कर सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया जाए. कांग्रेस ने ये भी कहा कि गोवा को राष्ट्रपति शासन के तहत लाने का कोई भी प्रयास अवैध होगा और पार्टी उसे चुनौती देगी. गौरतलब है कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ा दल है और उसके पास 14 विधायक हैं. गोवा में जारी सियासी घमासान के बीच बीजेपी ने गोवा के सभी विधायको को पणजी ऑफिस में मीटिंग के लिए बुलाया है.
अमितशाहकांग्रेसराज्यपालबीजेपीसरकारगोवासरकारराहुलगांधीगोवामनोहरपर्रिकरबीजेपीगोवा विधानसभा

Recommended For You