कांग्रेस पार्टी ने बिहार में विकास को लेकर नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह राज्य विकास के पायदान पर सभी मामलों में पीछे हैं। पार्टी ने कहा कि बिहार की 33.74 फीसदी आबादी आज भी गरीबी रेखा से नीचे रहने को मजबूर है। नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट के 60 संकतेकों में बिहार को विकास के सभी पायदान पर नीचे रखे गया है। नीति आयोग ने हाल में ही रिपोर्ट जारी किया है।