कश्मीर पर ट्रंप का दावा गलत, मोदी ऐसा नहीं कहेंगे: अमेरिकी सांसद

Updated : Jul 23, 2019 08:35
|
Editorji News Desk
कश्मीर मामले में मध्यस्थता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को उनके ही देश के सांसद ने नकार दिया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद ब्रैड शेरमैन ने कहा कि सभी जानते हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी ऐसी बात नहीं करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप का बयान गलत और शर्मनाक है. शेरमैन ने कहा कि जो भी दक्षिण एशिया की विदेश नीति के बारे में कुछ भी जानता है, वह जानता है कि कश्मीर मसले में भारत लगातार तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का विरोध करता रहा है. अमेरिकी सांसद ने इस मसले पर कई ट्वीट किए...उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की शौकिया और शर्मनाक गलती के लिए भारतीय राजदूत हर्ष वी श्रृंगला से माफी मांगी है.
कांग्रेसजम्मू-कश्मीरडोनाल्‍डट्रंपपीएमनरेंद्रमोदीडेमोक्रेटिकपार्टीप्रधानमंत्री

Recommended For You