मेनका के विवादित बयान पर हेमा मालिनी की राय

Updated : Apr 13, 2019 16:10
|
Editorji News Desk
मुस्लिम वोटरों को लेकर दिए गए मेनका गांधी के विवादित बयान पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि, जन प्रतिनिधियों को हर किसी के लिए काम करना चाहिए, चाहे कोई आपके लिए वोट करें या नहीं. उन्होंने कहा कि इस तरह की भावना मेरे अंदर नहीं है. बता दें, कि बीजेपी नेता मेनका गांधी ने एक रैली में मुस्लिम वोटरों से कहा था कि अगर वोट नहीं करेंगे तो काम की उम्मीद भी ना करें.
मुस्लिमसमुदायमतदाताकामगार2019लोकसभाचुनावमेनकागांधीजनप्रतिनिधिमतदानउम्मीदवारहेमामालिनी

Recommended For You