कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक 393 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 64 डॉक्टरों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है. इसके बाद आंध्रप्रदेश के 43, कर्नाटक के 42 और गुजरात के 39 डॉक्टरों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई.
ऐसे ही महाराष्ट्र के 37, पश्चिम बंगाल के 29 और उत्तर प्रदेश के 23 डॉक्टरों को महामारी का शिकार होना पड़ा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी 13 डॉक्टरों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस मरीजों के साथ-साथ डॉक्टरों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है. जो वाकई चिंता का विषय है.