महाराष्ट्र में 2000 के पार पहुंचे कोरोना के मरीज, सोमवार को 352 नए केस

Updated : Apr 13, 2020 23:23
|
Editorji News Desk

सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या दो हजार के पार पहुंच कर 2334 हो गई है. सोमवार को राज्य में कोरोना के 352 नए मामले शामे आए और 11 लोगों की इस से मौत हो गई. महाराष्ट्र देश का इकलौता राज्य है जहां दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद नंबर दिल्ली और तमिलनाडु का है. दिल्ली में भी सोमवार को कोरोना के 356 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 1510 हो गई.

मुंबईकोरोना वायरसदिल्लीमहाराष्ट्रलॉकडाउन

Recommended For You