सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या दो हजार के पार पहुंच कर 2334 हो गई है. सोमवार को राज्य में कोरोना के 352 नए मामले शामे आए और 11 लोगों की इस से मौत हो गई. महाराष्ट्र देश का इकलौता राज्य है जहां दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद नंबर दिल्ली और तमिलनाडु का है. दिल्ली में भी सोमवार को कोरोना के 356 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 1510 हो गई.