शनिवार को महाराष्ट्र-दिल्ली में मिले कोरोना के रिकॉर्ड मरीज, हाल-बेहाल

Updated : Jun 21, 2020 00:02
|
Editorji News Desk

देश में कोरोना नित नया मुकाम छू रहा है और शनिवार को भी इसका कहर जारी रहा. महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 3874 नए मामले सामने आए और 160 लोगों की मौत हो गई. इस संख्या के बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,28,205 हो गई है जबकि 5,984 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. बात मुंबई की करें तो शनिवार को यहां 1197 नए मामले सामने आए और 136 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 65,265 हो गई है. दिल्ली भी इस मामले में पीछे नहीं है और शनिवार को यहां भी एक दिन में रिकॉर्ड नए मरीज सामने आए. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 3630 नए मरीज मिले और 77 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 56746 हो गई है जबकि अब तक 2112 लोग इस महामारी में मार जा चुके हैं.

 

दिल्लीमुंबईकोरोना वायरस

Recommended For You