वडोदरा के योग निकेतन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया...इस कार्यक्रम में करीब 15 देशों के लगभग 1500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया....इस साल योग दिवस का छठा संस्करण है..जिसे 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रस्तावित किया गया था...इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए थीम 'योगा एट होम एंड योगा विद फैमिली' रखा गया है... योग निकेतन में प्रतिभागियों ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगातार अथक प्रयास में जुटे फ्रंटलाइन वर्क्स को सम्मान दिया..उन्होंने 108 बार सूर्य नमस्कार कर फ्रंटलाइन वॉरियर्स को धन्यवाद दिया