टैक्स स्लैब में हो सकता है बड़ा बदलाव, सरकार को मिले अहम सुझाव

Updated : Sep 24, 2019 08:10
|
Editorji News Desk

डायरेक्ट टैक्स कोड पर बनाई गई कमेटी ने इनकम टैक्स स्लैब को लेकर सरकार को कई बड़े सुझाव दिए हैं. CNBC-TV18 के मुताबिक कमेटी ने 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के Taxable Income पर 10 फीसदी टैक्स लगाने की सिफारिश की है. मौजूदा समय में इस स्लैब पर 20 फीसदी का टैक्स देना पड़ता है. इसके अलावा कमेटी ने टैक्सेबल आमदनी सालाना 2 करोड़ रुपए से ज्यादा होने पर 35 फीसदी टैक्स का एक नया टैक्स रेट जोड़ने का खाका तैयार किया है. टास्क फोर्स की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में यह भी सिफारिश की गई है कि इनकम टैक्स पर से सरचार्ज और सेस हटा देना चाहिए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ये रिपोर्ट सौंपी गई है, अब सरकार को इसपर फैसला लेना है. 

10% के स्लैबइनकम टैक्स स्लैबवित्त मंत्रीसरकार

Recommended For You