डायरेक्ट टैक्स कोड पर बनाई गई कमेटी ने इनकम टैक्स स्लैब को लेकर सरकार को कई बड़े सुझाव दिए हैं. CNBC-TV18 के मुताबिक कमेटी ने 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के Taxable Income पर 10 फीसदी टैक्स लगाने की सिफारिश की है. मौजूदा समय में इस स्लैब पर 20 फीसदी का टैक्स देना पड़ता है. इसके अलावा कमेटी ने टैक्सेबल आमदनी सालाना 2 करोड़ रुपए से ज्यादा होने पर 35 फीसदी टैक्स का एक नया टैक्स रेट जोड़ने का खाका तैयार किया है. टास्क फोर्स की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में यह भी सिफारिश की गई है कि इनकम टैक्स पर से सरचार्ज और सेस हटा देना चाहिए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ये रिपोर्ट सौंपी गई है, अब सरकार को इसपर फैसला लेना है.