इंतजार की घड़िया खत्म हो गई हैं और अब चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों की गिनती शुरू (Election COUNTING) हो गई है. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु केरल और पुडुचेरी में काउंटिंग का काम 8 बजे शुरू हो गया .सबकी नज़र बंगाल की 292 विधानसभा सीटों के रूझानों पर लगी हुई है जहां चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक बीजेपी और तृणमूल में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, थोड़ी देर में रूझानों की लहर से पता चल जाएगा कि बंगाल में पोबिरबर्तन होगा या नहीं. असम में बीजेपी लौटेगी या कांग्रेस गठबंधन बाजी मारेगा बाजी. इस बीच काउंटिंग के दिन केरल (Kerala )के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता ओमन चांडी चर्च गए और जीत के लिए प्रार्थना की. देश भर में कोविड के प्रकोप के बीच आयोग के लिए कोविड गाइडलाइंस का पूरी तरह अनुपालन कराना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं. बात असम की ही करें तो असम में मतगणना के त्रिस्तरीय इंतजाम देखे गए हैं, मतगणना में हिस्सा लेने वाले करीब 3500 अधिकारी और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों ने 30 अप्रैल को ही कोविड की जांच करवाई है.