मुंबई के धारावी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 180 हो गई है. मंगलवार को बस्ती में 12 नए मामले सामने आए और एक 62 साल की महिला की इस से मौत भी हो गई. इस वृद्धा के निधन के बाद धारावी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. वहीं मुंबई शहर की बात करें तो BMC के मुताबिक मंगलवार शाम तक शहर में कोरोना के कुल मरीज 3445 तक पहुंच गए हैं.