देश में अब कोरोना पॉजिटिव 56 हजार के पार, 24 घंटे में 103 मौतें

Updated : May 08, 2020 10:09
|
Editorji News Desk

देश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना खतरनाक होता जा रहा है...शुक्रवार सुबह आए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना से देश में 103 लोगों की मौत हो गई जबकि 3,390 नए पॉजिटिव केस सामने आए. जिसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,342 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,886 हो गया है. हालांकि 16,540 लोग इस बीमारी को मात देने में कामयाब भी हुए हैं...भारत में अब कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 29.35% हो गया है. सबसे खराब स्थिति महाराष्ट्र की है...जहां अब 17,974 मरीज कोरोना संक्रमित हैं और 694 लोग इस महामारी से जिंदगी की जंग हार चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मौतें गुजरात में हुई हैं. यहां कोरोना अब तक 425 लोगों की जान ले चुका है जबकि संक्रमितों की संख्या 7000 को पार कर चुकी है.

देशकोरोना पॉजिटिवअब तक 1

Recommended For You