कांग्रेस के 55 साल के कारण भारत बनेगा 5 ट्रिलियन इकोनॉमी: प्रणब

Updated : Jul 19, 2019 10:38
|
Editorji News Desk
पीएम मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर के सपने पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का एक खास बयान आया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की मजबूत नींव के कारण भारत साल 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद कर रहा है. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि जो लोग कांग्रेस के 55 साल के शासन की आलोचना करते हैं, वो भूल जाते हैं कि आजादी के समय भारत की क्या स्थिति थी. मुखर्जी ने कहा कि आजादी के बाद के प्रयासों के कारण कई आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में भारतीय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया कि आज देश के बहुलतावादी ताने-बाने को ठेस पहुंचाया जा रहा है.
पीएमनरेंद्रमोदीपीएममोदीअर्थव्यवस्थाआर्थिकभारतनरेंद्रमोदीप्रणबमुखर्जी

Recommended For You