26 दिसंबर से खेला जाने वाला भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न से पर्थ शिफ्ट हो सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विक्टोरिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला कर सकता है. अगर मैच पर्थ शिफ्ट होता है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसे वाका में न कराकर ऑप्टस स्टेडियम में कराने के मूड में है, जिसकी क्षमता 60000 दर्शकों की है और जो इस बड़े मैच के लिए MCG के बाद दूसरा बेहतर वेन्यू माना जा रहा है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स ये दावा कर रहे हैं कि उस समय के हालात को देखते हुए मुकाबले को मेलबर्न में ही खाली स्टेडियम में भी कराया जा सकता है. MCG की दर्शकों की क्षमता को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन भी चाहते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट को मेलबर्न में कराया जाए. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज़ 3 दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी, जिसका तीसरा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा.