फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की रियल लाइफ कितनी रॉयल है, उसका पता चलता है उनकी इस नई चमचमाती सुपरकार Bugatti के नए मॉडल से. रोनाल्डो ने इस सुपर कार को इटालियन लीग का क्राउन युवेंटस के सिर सजने की खुशी में खरीदा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनाल्डो के खरीदे Bugatti Centodieci की कीमत भारतीय रुपयों में 83 करोड़ से भी ज्यादा है. इसमें 8 लीटर वाला 1600 हॉर्सपावर का इंजन है, जिसके दम पर ये सुपरकार 2.4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इस सुपरकार की टॉप स्पीट 380 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
रोनाल्डो ने Bugatti Centodieci खरीद तो ली है लेकिन इस लिमिटेड एडिशन सुपर कार की डिलीवरी उन्हें 2021 में की जाएगी. मतलब तक उन्हें अपनी गेराज की बाकी कारों पर ही रफ्तार भरनी होगी