Juventus का साथ छोड़ना चाहते हैं Cristiano Ronaldo

Updated : Aug 05, 2020 13:07
|
Editorji News Desk

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो युवेंटस का साथ छोड़कर PSG क्लब में शामिल होना चाहते हैं. फ्रांस फुटबॉल की रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो की ये चाहत पिछले साल चैंपियंस लीग में लोकोमोटिव मास्को पर 2-1 से जीत के बाद से ही है. दरअसल, वो जीत के बावजूद युवेंटस के परफॉर्मेन्स से खफा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो का इरादा अब नेमार और म्बापे के साथ खेलने का है. और, वो PSG से अपने करार को लेकर जल्दी में हैं. 

युवेंटसरोनाल्डोनेमार

Recommended For You