कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हंगामेदार रही, बैठक से पहले सोनिया गांधी को सिब्बल-आजाद समेत 23 वरिष्ठ नेताओं की लिखी चिट्ठी पर खूब बवाल कटा. ट्वीट और पार्टी छोड़ देने जैसे बयान तक आ गए, इसपर ‘रायता फैलता‘ देख तुरंत सफाई आई कि राहुल गांधी ने भाजपा से सांठगांठ जैसी कोई बात नहीं की है. और अंत में वही हुआ जिसकी उम्मीद थी, सबने सोनिया-राहुल के नेतृत्व पर भरोसा जताया और कहा गया कि 6 महीने में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव के जरिए नया अध्यक्ष चुना जाएगा. देखिए ये और दूसरी बड़ी खबरें विक्रम चंद्रा के साथ