तमिलनाडु तट से टकराया 'गाजा', 76 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया
Updated : Nov 16, 2018 08:05
|
Editorji News Desk
चक्रवाती तूफान गज तमिलनाडु के पम्बन और कडलोर के बीच तट से टकरा गया है...कडलोर और नागपट्टनम में आज स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल सकती है..राज्य सरकार ने कहा है कि करीब 76 हजार लोगों को उस इलाके से हटा कर कड्डालोर और नागापट्टनम सहित छह जिलों के 331 राहत केंद्रों पर रखा गया है। राज्य के संवेदनशील जिलों में सरकारी तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है।
Recommended For You