EVM और CRPF के इस्तेमाल से जीती 'डकैतों की पार्टी': ममता

Updated : Jul 21, 2019 19:45
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कोलकाता में शहीद दिवस के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. ममता ने कहा 2019 का लोकसभा चुनाव इतिहास नहीं बल्कि रहस्य है. इस चुनाव में ईवीएम और सीआरपीएफ के इस्तेमाल से बीजेपी ने चुनाव जीता, उन्होने कहा राज्य में केवल बीजेपी को 18 सीटें मिली हैं. और वो हमारी पार्टी के कार्यालयों पर कब्जा कर रहे हैं और हमारे लोगों को पीट रहे है. ममता ने बीजेपी को 'डकैतों की पार्टी' बताया.
बीजेपीममताबनर्जी2019लोकसभाचुनावनरेंद्रमोदीसीएमममतापीएममोदीपश्चिमबंगालमुख्यमंत्रीममताबनर्जीपीएमनरेंद्रमोदीईवीएमबंगाल

Recommended For You