Daughter's Day 2020: भारत की इन 3 बेटियों को दुनिया कर रही है सलाम

Updated : Sep 26, 2020 22:35
|
Editorji News Desk

बिटिया आपके जीवन में कितनी खास है यही एहसास करने और कराने का दिन है नेशनल डॉटर्स डे. भारत में हर साल सितंबर के चौथे रविवार को मनाने की परंपरा है. इस साल ये दिन 27 सितंबर को पड़ रहा है. इस डॉटर्स डे पर आइए सलाम करते हैं उन तीन शानदार भारत की बेटियों को जिनकी काबिलियत के आगे दुनिया ने सर झुकाया है.

बिल्किस दादी - टाइम्स मैगजीन में दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में बिल्किस दादी को आइकन कैटेगरी में जगह मिली. बिलकिस दिल्ली शाहीनबाग में कई महीनों तक धरने पर बैठी रही थीं.

शिवांगी सिंह - भारतीय सेना के पास लड़ाकू विमान उड़ाने वाली 10 महिला पायलट हैं जिनमें शिवांगी राफेल उड़ाने वाली पहली महिला हैं.

रोशनी नाडर - HCL की चेयरपर्सन रोशनी नाडर देश की सबसे अमीर महिला है. फोर्ब्स की 2019 की लिस्ट के मुताबिक रोशनी नाडर दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में 54 वें स्थान पर थी.

 

Recommended For You