ब्रिसबेन टेस्ट में डेविड वॉर्नर और मेरेनस लाबुषाणे ने पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया. दोनों बल्लेबाज़ों ने इस मैच की पहली पारी में 150 प्लस का स्कोर बनाया. वॉर्नर ने जहां 296 गेंदों पर 154 रन बनाए वहीं लाबुषाणे 279 गेंदों पर 185 रन बनाकर आउट हुए. टेस्ट क्रिकेट में अब तक 4 150 प्लस का स्कोर बना चुके वॉर्नर का ये पाकिस्तान के खिलाफ पहला 150 प्लस स्कोर है. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार जमाया शतक लाबुषाणे के टेस्ट करियर का पहला शतक भी है.