टीम इंडिया से 5 टेस्ट की सीरीज़ खेलने के पक्ष में डेविड वॉर्नर

Updated : May 07, 2020 14:25
|
Editorji News Desk

डेविड वॉर्नर मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के साथ 5 टेस्ट मैच की सीरीज़ का समर्थन किया है. वॉर्नर ने 5 टेस्ट की सीरीज़ के आइडिया को कमाल का बताते हुए कहा कि ये ज्यादा चैलेंजिंग और टफ होगा. और यही टेस्ट सीरीज़ का असली मजा है. उन्होंने कहा कि भारत से 3 टेस्ट की सीरीज़ भी चैलेंजिंग होती है लेकिन 5 टेस्ट का मतलब एक प्रॉपर सीरीज़ से होता है. बता दें कि, दिसंबर में भारतीय टीम 4 टेस्ट की सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. लेकिन कुछ दिन पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे 5 टेस्ट की सीरीज़ में बदलने का बयान जारी किया था ताकि कोरोना से हुई आर्थिक क्षति की भरपाई की जा सके.

डेविड वॉर्नरDavid Warner

Recommended For You