IPL-13 के स्टार्ट से पहले 2016 की विनर रही टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को अपना नया कप्तान बनाया है. 2018 में बॉल टेम्परिंग स्कैंडल की वजह से वॉर्नर को SRH की कप्तानी से हटा दिया गया था. IPL की ऑरेंज आर्मी में वॉर्नर केन विलियम्सन को रिप्लेस करेंगे, जिन्होंने 2018 और 2019 सीजन में टीम की बागडोर संभाली थी. 2020 के ऑक्शन में SRH ने 7 नए खिलाड़ियों को खुद से जोड़ा है. वहीं हेड कोच के तौर पर टॉम मूडी को ट्रेवर बेलिस से रिप्लेस किया है.