क्रिकेट में हर गेंदबाज़ का अपना एक फेवरेट शिकार होता है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर के लिए वो शिकार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर बनते दिख रहे हैं. आर्चर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वॉर्नर को अब तक 7 बार अपना शिकार बनाया है. मतलब किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ के मुकाबले सबसे ज्यादा . इसकी एक बड़ी वजह आर्चर की 145 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा वाली रफ्तार है. दरअसल, सिर्फ इस साल की बात करें तो वॉर्नर ने 8 में से 6 बार 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार वाली गेंदों पर अपना विकेट गंवाया है. गेंद की स्पीड 140 से कम रहने पर जहां वॉर्नर का औसत 53 से ज्यादा का रहा वहीं 140 से ज्यादा स्पीड पर औसत घटकर करीब 11 का हो गया.