डेविड वॉर्नर ने किया 'अक्षय कुमार वाला' डांस

Updated : Jun 14, 2020 10:23
|
Editorji News Desk

कोरोना काल में डेविड वॉर्नर की इंडिया से दिल्लगी खूब दिख रही है. कभी बॉलीवुड के डॉयलॉग तो कभी भारतीय आर्टिस्ट की नकल कर वो टिक-टॉक पर डेब्यू के चंद महीनों बाद ही सुपर स्टार बन चुके हैं. अब उनके इस अक्षय कुमार वाले डांस को ही देख लीजिए. बेटियों के आग्रह पर उनके संग बाला-बाला पर थिरकते वॉर्नर गजब ढा रहे हैं. बेटियों संग बाला बने बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

Tik-TokAkshay Kumarवायरल वीडियोviral videoDavid Warnerअक्षय कुमारडेविड वॉर्नर

Recommended For You