कोरोना काल में डेविड वॉर्नर की इंडिया से दिल्लगी खूब दिख रही है. कभी बॉलीवुड के डॉयलॉग तो कभी भारतीय आर्टिस्ट की नकल कर वो टिक-टॉक पर डेब्यू के चंद महीनों बाद ही सुपर स्टार बन चुके हैं. अब उनके इस अक्षय कुमार वाले डांस को ही देख लीजिए. बेटियों के आग्रह पर उनके संग बाला-बाला पर थिरकते वॉर्नर गजब ढा रहे हैं. बेटियों संग बाला बने बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.