जैसा इश्क वीवीएस लक्ष्मण को ईडन गार्ड्न्स से था... विराट कोहली को एडिलेड से है... ठीक वैसी ही मोहब्ब्त डेविड वॉर्नर और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के बीच भी है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में वॉर्नर की खेली नाबाद 111 रन की पारी इसका सबसे तगड़ा प्रमाण हैं. ये इस ग्राउंड पर पिछले 5 टेस्ट में वॉर्नर का चौथा शतक है. इसके साथ ही वॉर्नर के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब 13 पारियों में 66.54 के शानदार औसत के साथ 732 रन हो गए हैं .