ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर के मुताबिक डेविड वॉर्नर चैंपियन बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर जूनियर की तरह हैं. चैनल 9 से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के ओपनर को अब कभी कप्तानी या उप-कप्तानी जैसी जिम्मेदारी तो नहीं मिल सकती लेकिन वो टीम के लिए बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर की भूमिका में जरूर रहेंगे. हम सब उन्हें पसंद करते हैं. वो एक लाजवाब खिलाड़ी हैं और ऐसे प्लेयर टीम में होने चाहिए.