डेविड वॉर्नर ने किया पाकिस्तान को पस्त, ऑस्ट्रेलिया को बढ़त

Updated : Nov 22, 2019 15:03
|
Editorji News Desk

डेविड वॉर्नर की बड़ी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पस्त करते हुए ब्रिसबेन टेस्ट में बढ़त बना ली है. टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान की पहली पारी 240 रन पर निपटाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 1 विकेट खोकर 312 रन बनाए और पाकिस्तान पर 72 रन की लीड ले ली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर 265 गेंदों पर 151 रन बनाकर नाबाद हैं. टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर का ये चौथा 150+ स्कोर है जबकि पाकिस्तान के खिलाफ पहला . इस दमदार पारी के दौरान वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए जो बर्न के साथ मिलकर 222 रन जोड़े. बर्न सिर्फ 3 रन से शतक चूक गए और 97 रन बनाकर आउट हुए.

Brisbane Testब्रिसबेन टेस्टऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तानडेविड वॉर्नरAusvsPak

Recommended For You