डेविड वॉर्नर की बड़ी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पस्त करते हुए ब्रिसबेन टेस्ट में बढ़त बना ली है. टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान की पहली पारी 240 रन पर निपटाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 1 विकेट खोकर 312 रन बनाए और पाकिस्तान पर 72 रन की लीड ले ली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर 265 गेंदों पर 151 रन बनाकर नाबाद हैं. टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर का ये चौथा 150+ स्कोर है जबकि पाकिस्तान के खिलाफ पहला . इस दमदार पारी के दौरान वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए जो बर्न के साथ मिलकर 222 रन जोड़े. बर्न सिर्फ 3 रन से शतक चूक गए और 97 रन बनाकर आउट हुए.